बहराइच 08 मार्च। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी शम्भ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 14 शिक्षारत बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया। योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की ऐसी बालिकाओं जिन्होंने 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर अगले वर्ष अग्रेत्तर कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया हो, उन्हें विद्यालय जाने में सुविधा हेतु योजना के तहत निःशुल्क साईकिल का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान खान सहित अन्य सम्बन्धित लेाग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






