बहराइच 08 मार्च। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक तहसील की 02-02 महिला हिताधिकारियों को वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण किया गया।
तहसील कैसरगंज अन्तर्गत श्रीमती आमरवती पत्नी स्व. ज्ञानेन्द्र सिंह व श्रीमती सीतापती पत्नी स्व. बच्चा सिंह, महसी अन्तर्गत श्रीमती सीराजा पत्नी स्व. इस्लाम व श्रीमती गुड़िया पत्नी स्व. लल्लू, पयागपुर अन्तर्गत श्रीमती कृष्णावती पत्नी स्व. सुखराज व श्रीमती फूलदेई पत्नी स्व. जगतराम, मिहींपुरवा अन्तर्गत श्रीमती महरूज निशाॅ पत्नी स्व. अब्दुल समद व श्रीमती संगीता पत्नी स्व. संजय कुमार, नानपारा अन्तर्गत श्रीमती रीना देवी पत्नी स्व. लल्लू राम व श्रीमती मनकोरा पत्नी स्व. हृदयराम एवं बहराइच सदर अन्तर्गत श्रीमती रामावती पत्नी स्व. हंशराज व श्रीमती रामावती पत्नी स्व. हरिभजन को वरासत अभियान के तहत स्वामित्व अभिलेख का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






