बहराइच 09 मार्च। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा का 11 मार्च 2021 को जनपद आगमन प्रस्तावित है। श्री वर्मा 11 मार्च 2021 को अपरान्ह 02ः00 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम सिंगाही सिथत मन्दिर प्राॅगण में आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरान्त थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत तिकोनी बाग में आयोजित शिव बाबा का झण्डारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 03ः45 बजे लोनिवि निरीक्षण बहराइच आकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 12 मार्च 2021 को पूर्वान्ह 10ः50 बजे शिवधाम प्यारेनगर, ग्राम सनासपुरवा में प्यारे दास जी महराज (घण्टी वाले बाबा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूर्वान्ह 11ः20 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट अनिल कुमार सिंह ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






