बृजमनगंज /महाराजगंज
श्री श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन विकासखंड बृजमनगंज के अंतर्गत लेहरा स्टेशन पर आज दिनांक 9 मार्च दिन मंगलवार को शुरू हो रहा है कलश यात्रा लेहड़ा स्टेशन यज्ञ स्थल से निकलकर दुर्गा मंदिर गाजे बाजे के साथ पहुंची जिसमें समस्त क्षेत्र की जनता आज 9 मार्च से लेकर अपने अपने कर्मों के हिसाब से भगवान से मुंह मांगा इच्छित वर पा सकते हैं साथ ही साथ क्षेत्र की जनता के मनोरंजन के लिए रामलीला कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें सुबह से लेकर शाम तक सभी श्रद्धालु अपना बहुमूल्य समय निकालकर श्री श्री महावीर बजरंगबली का पूजन अर्चन कर अपने जीवन को सार्थक करें व पूजा अर्चना के बाद रात्रि में सायं कालीन से रासलीला का आनंद उठामें l यज्ञ आज 9 मार्च से चलकर समापन 17 मार्च को होगा यज्ञ के मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक श्री
बजरंगबहादुर सिंह जी रहे ।।
कलशयात्रा 9 मार्च मगलवार सुबह 9 बजे लेहरा स्टेशन से लेहरा माता जी के मंदिर तक सभी श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl यज्ञ के आयोजक ने क्षेत्र की जनता से अपील किया की यज्ञ से तन मन तथा वातावरण की शुद्धि होती है आप सभी लोग आमंत्रित है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






