महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
बुधवार को महाराजगंज के सक्सेना चौराहे के पास दुकान कर रहे दुकानदारों की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा उनकी मांग है कि सक्सेना चौराहे के पूर्व तहसील भूमि दुकान में रहा करते थे जिसका किराया 50, 60 साल से सालाना देते आ रहे थे। वर्तमान समय में एनएचआई 730 के निर्माण के वजह से दुकान तोड़ दिया गया। हम दुकानदारों के परिवार में भुखमरी की नौबत आ गई है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस चौकी के पूरब खाली पड़ी भूमि हम लोगों को दुकान आवंटन करने की मांग की है। इस दौरान लखपति वर्मा, सुरेश मद्धेशिया, खूबलाल, बैजनाथ, चुम्मन, बनवारी राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






