भगवान शिव के महा पर्व शिवरात्रि पर्व पर नौतनवा नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित डंडा नदी पर नगर पालिका परिषद नौतनवा द्वारा नव निर्माण कराए गए मुक्ति धाम का उद्दघाटन कल देर सायंकाल नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी* व नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अयोध्या से पधारे आचार्य पंडित सियाराम पाठक व विवेक शुक्ला की देखरेख में पूरे विधि विधान के साथ किया तथा मुक्तिधाम पर स्थापित भगवान भोलेनाथ की आरती उतारकर शुभाशीष प्राप्त किया तथा नगर व देश के उत्थान व प्रगति की दुआ मांगें।
विधायक ने बताया कि “नगर पालिका द्वारा इस मुक्तिधाम का निर्माण आमजन को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कराया गया हैं ताकि लोगो तक हर वो सुविधाएं पहुचाई जाय जिसकी वो हकदार हैं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने नगर में नवनिर्मित मुक्तिधाम का पूरा श्रेय उत्तर प्रदेश की परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की विकासोन्मुख सरकार को देते हुए कहा कि “नगर के पश्चिमी छोर पर कोई भी मुक्तिधाम न होने के कारण आमजन को अपनो का दाह संस्कार करने के लिए काफी लम्बा सफर तय करना पड़ता था परन्तु अब इसका निर्माण हो जाने से इन समस्याओं का समाधान हो गया।
इस अवसर पर सभासद सजंय मौर्या,बन्टी पाण्डेय, भानू कुमार,वसीम खान,डमर बहादुर गुरुंग,हरीबहादुर गुरुंग, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर,प्रमोद पाठक,तूल बहादुर थापा, राम थापा,श्याम किशोर,समीउल्लाह खान,मोहन थापा,लील बहादुर थापा, जयप्रकाश, वीरेन्द्र राजभर,अशलान खान, सरदार रम्पी सिंह,दीपक प्रजापति,राजन, पियारे,हरिकेश आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






