महराजगंज।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर भी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय खुला रहा। विकास भवन सभागार में आपत्तियों के निस्तारण में अधिकारी जुटे रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण दो मार्च को जारी की गई। इस पर चार मार्च से आठ मार्च तक आपत्तियां प्राप्त की गई। कुल 797 आपत्तियां आईं। इसमें ग्राम प्रधान पद पर 507, बीडीसी के पद पर 157, ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर 42 तथा जिला पंचायत सदस्य के पद पर 90 आपत्तियां प्राप्त की गईं। इसके निस्तारण के लिए टीम जुटी रहीं। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास भवन सभागार में कार्य करते रहे।
जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड की अंतिम सूची का प्रकाशन 13 व 14 मार्च को किया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






