पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर नियुक्त मुख्य आरक्षी तथा बीट आरक्षियों की बीट बुट का अवलोकन किया गया तथा उसमे पाई गयी कमियों यथा – अपराधियों के अपराधिक इतिहास / मनबढ़ / खराब शोहरत वाले व्यक्तियों के नामों का उल्लेख करने, नवधनाढ्यों का चिन्हान्कन, सभ्रान्त व्यक्तियों से सम्पर्क रखने व हिस्ट्रीशीटर / नकबजन /लूटेरों / अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखने तथा क्रियाशील अपराधियों नाम व पता बीट बुक में अंकित करने हेतु बताया गया व पंचाय़त चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु निरोधात्मक कार्यवाहियों को पूर्ण करवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित किया गया कि जनपद के समस्त सर्राफा / बैंकों / ग्राहक सेवा केन्द्रों / पेट्रोल पम्पों / शराब के ठेकों पर स्थानीय़ चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी के नाम व मोबाइल नंबर लिखवाने व सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु बताया गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






