शिव सेवा समिति के तत्त्वाधान में लक्ष्मीपुर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर आयोजित जरूरत मंद कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुचे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति0 शिवम त्रिपाठी ने वैवाहिक बन्धन में बंधे पांच जोड़े अष्टभुजा- सत्यावती, जीतू- सुधा, विजय-पूजा, चंद्रशेखर- लक्ष्मी व विजय-अनुषा आदि वर-वधू को शुभाशीष देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंगलमय कामना किया, तथा समिति के सदस्यों एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक जाय0 को स्मृति चिंन्ह दिकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर *श्री जायसवाल* ने कहा कि “आज जो बच्चियां वैवाहिक जीवन मे कदम रख रही हैं उनका जीवन सुखमय बीते ऐसी कामना प्रभु से हम करते है।
*पालिका अध्यक्ष* ने कहा कि “समिति के लोगो द्वारा जरूरतमंद बच्चियों की शादी कर बहुत ही नेक कार्य कर रहे है क्योंकि ये बच्चियां विवाहोपरांत जिस घर मे जाएंगी वहां से हमेसा उनके दिलों से आशीष ही निकलेगी।
त्रिपाठी ने कहा कि “आज के परिवेश में कोई भी अपना नजर नही आता ऐसी विषम परिस्थितियों में इस समिति द्वारा किया जाने वाला यह कार्य तारीफ के लायक है।
इस अवसर पर यूवा नेता बन्टी पाण्डेय,समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्र,संरक्षक गुड़डू बाबा,अंगद शुक्ला, विजय सिंह, मिंटू मिश्रा,राजन पाण्डेय,ऋषभ पाण्डेय, आशुतोष तिवारी,रामानन्द रौनियार,भूवर,विजय मद्धेशिया, रामजी मद्धेशिया,सन्नी शुक्ला,अड्डा चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार आदि लोग उपस्थित होकर विवाहित जोड़ो को शुभाशीष प्रदान किये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






