शनिवार को सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने सदर विधायक सभा क्षेत्र के उसरहवा नर्सरी में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे चौपाल कार्यक्रम में जनता को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए फसल बीमा योजना, गरीबों के उत्थान हेतु जन धन योजना आदि की शुरुआत किया गया। जिसमें लोगों को बड़ा फायदा होगा। किसानों के बीज, बिजली, खाद नहीं मिलता था। अनाज का दाम भी नहीं मिलता था, माफियाओं ने किसानों गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया अब किसानों की जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। जिन लोगों को खेती किसानी की जानकारी नहीं, इनको देश के प्रगत अच्छी नहीं लगती। जिन्हें किसानों के चेहरे की खुशहाली उनकी समृद्ध अच्छी नहीं लगती यह लोग कुचक्र रहे हैं।
विधायक ने कहा देश व प्रदेश के विकास को लेकर पार्टी और सरकार पूरी तरह से ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी जी ने वनटांगिया के लोगों को मुख्यधारा में लाने व सभी मूलभूत सुविधाओं को देने का कार्य किया। देश के प्रधानमंत्री देश व जनता के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भी प्रदेश वासियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






