फरेंदा महाराजगंज।
प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें गाइड व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के बीच रिद्धि सिद्धि बुक स्टाल की अपनी अलग पहचान है। सोमवार को रिद्धि सिद्धि बुक स्टॉल के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने कहा इस तरह की प्रतिष्ठान हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहद सहायक है। नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिष्ठान मालिक हरीश जायसवाल ने बताया हमारी कोशिश है कि हम अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करा सकें। ऐसे में हमारे प्रतिष्ठान पर स्कूल और कॉलेज के गाइड, आईटीआई पॉलिटेक्निक b.ed बीटीसी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें व मैगजीन उपलब्ध रहेंगी इसके साथ ही सभी प्रकार के प्रवेश परीक्षा व रोजगार से संबंधित ऑफलाइन ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की सुविधा उत्पन्न है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






