जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना के मद्देनजर एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है ।तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही कर चोरी की 14 बाइक को बरामद किया गया है। इनके पास से सोने का एक चेन भी बरामद हुआ है।
आरोपितों से पूछताछ से पता चला कि यह राह चलती महिलाओं के गले से चेन स्नैचिग भी आरोपित करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाल के मुताबिक दो आरोपी अभी भी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
कोतवाली में वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि वाहन चोरों की धरपकड़ चोरों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाल मनीष सिंह, नगर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल रंजीत पांडे, प्रवेश यादव, रमेश यादव, कांस्टेबल राजीव कुमार यादव, राजेश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, रामाशीष यादव मुखबिर की सूचना पाकर शिकारपुर चौराहे पर वाहन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइकों को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया पर बैठे दो सवार कूद कर फरार हो गए तीन बाइक चालकों को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम राहुल पांडे पुत्र रविंद्र पांडे निवासी सोनबरसा टोला थाना धुधली, दूसरे नाम अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश्वर साकिन रुधौली भावचक थाना कोतवाली व तीसरे ने अपना नाम गोलू पुत्र राम अवध गौतम निवासी सिसवा थाना सदर कोतवाली बताया। तीनों की निशानदेही पर चोरी चौदह बाइके बरामद की गई। तलाशी में राहुल के पास से सोने का चैन भी मिला। उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ स्नौचिंग का भी काम करता था। तीनों ने बताया कि गोरखपुर व महाराजगंज जिले से वे बाइक चुराकर नेपाल बेच चुके हैं। इस मामले पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें से तीन को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। दो फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






