बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 16 मार्च। जिला उद्यान अधिकारी बहराइच पारसनाथ ने बताया कि राजकीय आलू प्रक्षेत्र, बालापुर बहराइच पर उत्पादित आलू बीज की कट, फट, डी-शेप्ड, छर्री की नीलामी 19 मार्च 2021 को अपरान्ह 02ः00 बजे से प्रस्तावित है। आलू की उपलब्धता की जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बालापुर प्रक्षेत्र पर कु. चिप्सोना (ब्रीडर) की छर्री 62.00 कु. व कट-फट/डी-शेप्ड 30.00 कु., कु. चिप्सोना (आधारीय प्रथम) की छर्री 21.00 कु. व कट-फट/डी-शेप्ड 11.00 कु. व कु. गरिमा (ब्रीडर) की छर्री 29.00 कु. व कट-फट/डी-शेप्ड 08.00 कु आलू उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






