अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उ0नि0 इम्तियाज अहमज मय हमराह के मु0अ0सं0- 86/2021 धारा-363,भा0द0वि0 व 16/17 पास्को एक्ट की विवेचना मे क्षेत्र मामूर थी, कि मुखविर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त पंजीकृत मु0अ0सं0 में वांछित अभियुक्त व पिड़िता कामता बुजुर्ग चौराहे पर सवारी का इन्तजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस बात पर विश्वास कर वादिनी व उसके पति को जरिये दूरभाष सूचना देते हुए जंगल बाकी टुकड़ा नं0-04 के पास बुलाया गया। तथा वादिनी और मुखविर को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुचे। जहां वादिनी अपने लड़की को देखते ही पहचान कर बताया । अभियुक्त पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने का प्रयास किया जहां पर अभियुक्त मुकेश पुत्र राधेश्याम नि0 इलाहाबाद थाना पनियरा जनपद महराजगंज को समय करीब 08:10 बजे घेरघार कर पकड़ लिया गया। कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लेते हूए विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






