अलीगढ़ : शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व लगातार अपने विवादित बयानों व हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले वसीम रिज़वी के विरुद्ध शिया सुन्नी दोनों ही फ़िरक़े के लोग कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, इस्लाम से ख़ारिज किए जाने के साथ ही वसीम रिज़वी की जनाज़े की नमाज़ भी नहीं पढ़ाने का एलान अलग अलग जगहों से किया जा रहा है,,दरअसल वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में पवित्र कुरआन शरीफ़ में लिखी 26 आयतों को हटाने की याचिका डाली है l जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आग बबूला हो गए हैं, इसी कड़ी में अलीगढ़ के दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष आमिर रशीद ने पीएम मोदी से मांग की है कि अगर वह वसीम रिज़वी को जेल में डालते हैं तो दारा शिकोह फॉउंडेशन 11 लाख रुपये पीएम राहत कोष में जमा कराएगी.
दारा शिकोह संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ये मांग करता हूँ कि वसीम रिज़वी देश में आए दिन शिया सुन्नियों के इख़्तिलाफ़ की बात करते हैं, शिया सुन्नियों के बीच खाई खोदना चाहते हैं, उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह की मुक़द्दमा चलाएं, वो हमारे देश को ईरान और इराक की तरह गृहयुद्ध शिया व सुन्नियों के बीच में कराना चाहते हैं, पीएम से ये मांग है कि उनके ऊपर वह कठोर से कठोर कार्यवाही करें, अगर प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं तो दारा शिकोह फॉउंडेशन प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लख रुपये की राशि जमा करेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






