*जनपद लखीमपुर खीरी*
सोबरनलाल/गगनमिश्रा की रिपोर्ट
*महिलाओं ने लाठियां लेकर कच्ची शराब के ठिकानों पर बोला धावा भटिया तोड़ी*
गांव में बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ महिला समूह ने फूंका बिगुल
ब्लॉक रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत मंझरा पूरब के मंजरा गांव नानक मंझरा और रामनगर में बृहस्पतिवार को स्वयं सहायता समूह की करीब 12 महिलाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला कर अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया है अभी तक आबकारी और पुलिस महकमा कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही थीं लेकिन संगठित महिलाओं ने अपने परिवार की खुशियों को बचाने के लिए स्वयं संघर्ष करने का साहसिक निर्णय ले लिया है ग्राम पंचायत मझरा पूरब के मंजरा गांव नामक मझरा मैं समूह की महिला सदस्यों ने गांव के बाहर नाले के किनारे बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टियों पर धावा बोला जहां पर उन्होंने शराब बनाने के उपकरणों को लाठी-डंडों से तोड़ डाला इसके बाद नाले में घुसकर उसमें छिपाकर रखी गई लहान को नष्ट कर दिया इसके बाद महिलाओं ने रामनगर मजरा में कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर धावा बोला यहां पर भी महिलाओं को आता देख शराब बना रहे लोग भाग निकले
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






