*कोविड-19 के अंतर्गत विकलांगों ने निकाली जन जागरूकता रैली*
गुफरान खान की कवरेज
मैगलगंज-खीरी!राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के द्वारा ट्राई साइकिल के माध्यम से कोरोना महामारी के बचाव के संबंध में प्रचार प्रसार हेतु एक रैली का आयोजन कस्बे मे जिला अध्यक्ष डाक्टर सद्दीक हुसैन के नेतृत्व में किया गया ,रैली को कोतवाली प्रभारी चंद्र कांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सैकड़ों की संख्या में ट्राइसाइकिल पर सवार विकलांग लोग मास्क लगाकर विभिन्न स्लोगनो के साथ जैसे दो गज की दूरी ,मास्क है जरूरी, नमस्कार अपनाइए ,कोरोना भगाइए आदि स्लोगन लगी तख्तियों के साथ कस्बे में जन जागरूकता रैली निकाली।साथ ही जिलाध्यक्ष डॉक्टर सद्दीक हुसैन के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं व विकलांग जनों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके भी बताए गए।कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष व समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा तय की गई थी।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश चंद्र गुप्ता (बड़े भइया) द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर रैली में शामिल सभी विकलांग जनों को लंच पैकेट व मिनरल वाटर बोतल प्रदान की गई।इस दौरान विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं में दिनेश चन्द्र गुप्ता,सुभाष विश्वकर्मा,सर्वेश,दीपचंद्र,राकेश द्विवेदी, आरती देवी,जुगुल किशोर,नन्ही देवी,आशमा, प्रकाश तथा समाजसेवी सूरज गुप्ता, आदेश गुप्ता,छोटे मिश्रा,झब्बू सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






