*पंचायत चुनाव की संशोधित आरक्षण सूची तैयार, आज होगा प्रकाशन*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित आरक्षण सूची शुक्रवार को देर रात तक तैयार कर ली गयी। रात करीब दस बजे प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी के आरक्षित किए जाने वाले क्षेत्र तो तय कर लिए जिला पंचायत सदस्य पर मंथन अंतिम दौर में था। प्रशासन का कहना है कि शनिवार को सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
बुधवार को देर रात शासनादेश पहुंचने के बाद से ही डीपीआरओ कार्यालय में आरक्षण की लिस्ट तैयार की जा रही है। गुरूवार को पूरे दिन लिस्ट का मिलान कर प्रिंट किया गया। शुक्रवार को प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी के आरक्षण सूची को अंतिम रूप देने के बाद क्रास जांच किया गया। सभी सदस्यों ने जांच के बाद संतुष्टि जतायी। जिला पंचायत सदस्यों पर देर रात तक मंथन होता रहा। शनिवार को आरक्षण लिस्ट की अनंतिम सूची प्रकाशित होगी। इसके साथ ही तीन दिनों तक आपत्तियां ली जाएगी। इस पर आने वाली आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 25 मार्च तक आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में बनी आरक्षण तय करने वाली कमेटी में सीडीओ, डीपीआरओ व एएमए शामिल हैं। सबकी मुहर लगने के बाद ही सूची फाइनल की जानी है। अंत में डीएम के हस्ताक्षर से इसे शनिवार को जारी किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






