सदर विधानसभा क्षेत्र के धुधली विकासखंड के ग्राम सभा अमोढा में प्राचीन शिव मंदिर को मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कलेक्टर सभागार में शिलान्यास किया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कलेक्टर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चेक वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपना 4 वर्ष पूरा किया 4 साल में हमने तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है। हमने प्रदेश में हरे एक क्षेत्र में सफलता हासिल की है। सुबे में हमने निवेश की संभावनाओं को बढ़ाकर 1.67 लाख किया।अब हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है अब तक 30 हजार से अधिक लोगों को आवास मुहैया कराया जा चुका है। हरएक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर वन दिख रहा है। किसानों को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने 1.87 किसानों को फायदा पहुंचा दीया।किसानों के ₹36000 के कर्ज माफ किए किसान सम्मान योजना में 12 करोड रुपए बांटे गए ।फिलहाल सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हो इसके बारे में स्पष्ट संदेश देने के लिए जो कार्य शुरू किए गए थे उनके परिणाम भी आने लगे हैं। पिछले 4 वर्ष के दौरान एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ। सदर विधानसभा क्षेत्र के कटारा शिव मंदिर का सुंदरीकरण कार्य पूर्ण हो गया। कल्याण की राम जानकी मंदिर का शुद्धिकरण करने हेतु मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत धन स्वीकृत कराया गया। जनपद मुख्यालय स्थित परिवहन विभाग की जर्जर बस स्टेशन के सुंदरीकरण उच्च करण के लिए धन की स्वीकृति मिल गई है जल्द शिलान्यास का कार्य संपन्न होने जा रहा है। धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाए गए हैं हर घर को जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल देने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है। जिसमें जल जनित बीमारियों से बचाव हो सके।और लोगों को शुद्ध जल मिले उन्होंने कहा कि हमने संचारी रोग नियंत्रण काफी कार्य किया है आज हम इंसेफलाइटिस पर अंकुश लगाने 75 फ़ीसदी सफल हुए हैं। इसके कारण होने वाली मौतों पर 95 फ़ीसदी तक अंकुश लगाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला, मजदूर, नौजवान सहित सभी के हित कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






