समाज मे अराजकता फैलाकर शांति भंग करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही:- चौकी इंचार्ज झंडी
कुलदीप कुमार चौरसिया
*लखीमपुर खीरी।* निघासन थाना क्षेत्र की चौकी झंडी के चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ने चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर झंडी चौकी परिसर में एक बैठक कर दोनो पर्वों को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने की अपील करते हुए चौकी इंचार्ज झंडी विनोद सिंह ने आस-पास गाँव से आये लोगों से कहा कि समाज मे अराजकता फैलाकर शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
होलिका दहन व चुनाव मे प्रशासन शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। साथ ही कानून की बात न मानने वालो के खिलाफ कोई भी शिकायत आने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने थाने पर रजिस्टर नंबर 8 मे दर्ज आरोपियों को सख्त लहजे मे हिदायत देते हुए कहा कि दोनो पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये नही तो प्रशासन अपना काम करेगा।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि यदि कोई अवैध शराब के निष्कासन मे लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा।
इस दौरान चौकी स्टाफ से कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल योगेश वर्मा सहित क्षेत्र संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






