लखीमपुर खीरी के सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन किसान कल्याण के तहत ब्लाकों में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम-किसान मेला व प्रदर्शनी, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ ब्लाकों पर हुआ सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण,किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों की सौगात,प्रदर्शनी ने किसानों का मोहा मन, स्टालों पर लगा किसानों का तांता
प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 15 विकास खंडों में मिशन किसान कल्याण के तहत भव्य कार्यक्रम (किसान मेला व प्रदर्शनी) आयोजित हुए। जिसमें गोरखपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।ब्लाक लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा, मोहम्मदी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, निघासन में विधायक शशांक वर्मा, बिजुआ में विधायक अरविंद गिरी, बेहजम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा अरुण वर्मा, विधायक सौरभ सिंह सोनू, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, मितौली में सांसद रेखा अरुण वर्मा व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर सहित अन्य सभी विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य व अध्यक्षता में मिशन किसान कल्याण के तहत किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरणों की सौगात दी गई।सभी 15 विकास खंडों में कृषि विभाग के नेतृत्व में कृषि रक्षा गन्ना, रेशम, उद्यान, पशुपालन सहित कुल 20-20 स्टाल लगाए गए। जनप्रतिनिधियों ने स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यक्रम में आए हुए लोगों को विभागीय जानकारी से जागरूक कर लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।ब्लाक बेहजम व मितौली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौराहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने किसान कल्याण मिशन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सरकार का प्रयास है कि सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर इन कार्यक्रमों के माध्यम से कृषकों से संवाद कर उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जाए। शासन-प्रशासन का पूरा प्रयास है कि योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों को मिले। इसके लिए किसानों के खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि उतनी ही खाद का इस्तेमाल करें जितनी आवश्यकता हो। ज्यादा खाद डालने से मृदा का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड देखकर ही संतुलित खाद का प्रयोग करें। उन्होंने मौजूद किसानों को जैविक प्राकृतिक एवं आधारित खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए सहफसली करने की सलाह दी। सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने किसानों को संगठित खेती करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में कृषि उत्पादक संगठनों की बड़ी भूमिका है।
ब्लाक सदर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में किसान योजनाओं से वंचित ना रह जाए, इसके लिए सरकार इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने के लिए सरकार नित नए कदम उठा रही हैं।
ब्लाक फूलबेहड़ में आयोजित कार्यक्रम में डीडी कृषि डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसान गन्ना, गेहूं, धान के अतिरिक्त अन्य फसलों के भी उत्पादन पर जोर दें। ताकि जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहे। सरकार ने कृषि, पशुपालन, गन्ना, उद्यान सहित अन्य कृषि सेक्टर्स में कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जो किसानों के चतुर्दिक विकास हेतु कारगर साबित हो रही। उन्होंने कहा कि खीरी के किसान अपनी सूझबूझ, सरकारी योजनाओं से जुड़कर न केवल कृषि क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे बल्कि अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।
ब्लॉक पलिया में आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने गत 04 वर्षों में किसान परक/हितार्थ योजनाओं में हुई उपलब्धियों व कार्यों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मौजूद किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे किया जाए। इसके टिप्स दिए। सरकार की किसान हितार्थ योजनाओं से ज़िले में दलहन-तिलहन व खाद्यान्न उत्पादन में 30 फ़ीसदी की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना को मील का पत्थर बताया।
सभी ब्लाकों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसानपरक, हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ अरविंद सिंह नेतृत्व में सभी ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रदर्शनी में सह फसली, ड्रिप सिंचाई, मल्चर के प्रयोग,फॉर्म मशीनरी बैंक आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। मेले में विभिन्न परिषदों के उन्नत गन्ना किसानों व महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






