रेलवे स्टेशन पर नाबालिक बच्चो से काम करवाते मिले स्टेशन मास्टर ।
जंगबहादुरगंज खीरी :—सीतापुर शाहजहांपुर रेलबे प्रखंड पर जंगबहादुरगंज स्टेशन पर हो रहे सौन्द्रीयकरण में नाबालिक बच्चो से काम कराते हुए मिले स्टेशन मास्टर जिसका वीडियो मीडिया कर्मियों ने बना लिया तो मामला तूल पकड़ गया स्टेशन मास्टर आग बगुला होकर एक मीडिया कर्मी पर हावी हो गये और सबाल जबाब करने लगे कि यहां कैसे आ गये तुम्हे किसने बुलाया टिकट है क्या खाली यहां नही आ सकते, मामले को लेकर मीडिया कर्मी ने जंगबहादुरगंज चौकी पुलिस से स्टेशन मास्टर की अभद्रता की शिकायत की है। काम कर रहे बच्चो ने बताया कि हम तीनों भाई है यहां काम करने के लिए स्टेशन मास्टर ने बोला है, नाबालिक बच्चो ने संबंध में स्टेशन मास्टर ने अपना पक्ष नही दिया कहा मीडिया के लोग बाहर जाये जब समय होगा तब अपना पक्ष बतायेगे इसके अलाबा स्टेशन मास्टर ने अपना नाम तक नही बताया कह दिया प्लेट लगी है पढ़ लो लेकिन प्लेट पर स्टेशन मास्टर का नाम ही नही दिख रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






