कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह अलर्ट मूड में है जिले में आने वाले यात्रियों का जिला की सीमा में प्रवेश करते ही फरेंदा बाईपास व आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना भी जांच करना शुरू कर दिया गया है। कई जिलों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर उनके यात्रा का इतिहास भी देखा जा रहा है और उनको रोक सभी यात्रियों की एनटीपीसीआर व आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। पूरी कोशिश है कि बाहर से आने वाले कोविड पाजटिव को जिले में प्रवेश से पहले उन्हें चिन्हित कर आइसोलेट कर दिया जाए। मंगलवार को 4:00 बजे तक चार रोडवेज रोककर जिसमें सवारी 66 यात्रियों का एनटीपीसीआर और आईटीपिसीआर टेस्ट किया जा चुका है। बनकटी सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अग्रेश सिंह ने के नेतृत्व में डॉ विशाल चतुर्वेदी, डॉ अनुज, विजय शंकर त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, ऐनम रत्नावली आदि लोग मौजूद मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अग्रेश सिंह ने बताया कि रोडवेज से आने वाले यात्रियों की कोविड जाच की जा रही है पुलिस पूरी तरह सहयोग कर रही है कुल मिलाकर 141 लोगों का जांच की गई जो दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुजरात व अन्य प्रांतों से आ रहे हैं। जहां पर कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है उन लोगों की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






