जनपद महाराजगंज नौतनवा ब्लॉक पर आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे चार वर्षों के कार्यकाल की रूपरेखा के तहत जागरुकता एवं पंजीकरण व नवीनीकरण श्रम विभाग कार्यालय द्वारा कैंम्प के माध्यम से आयोजन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों की दी गई।इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पंजीकरण कराने के लिए इकट्ठे हुए इस अवसर पर बीडीओ अनिल कुमार यादव एवं श्रम विभाग आपरेटर शैलेंद्र कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के गरीब किसानों श्रमिक मजदूरों के लिए चिकित्सा सुविधा योजना का लाभ दिया जाता है एवं पुत्री विवाह योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी एवं अनुदान श्रम विभाग मुहैया कराता है ऐसे व्यक्ति जिनका मनरेगा के तहत जॉब कार्ड उपलब्ध हो एवं प्रतिवर्ष 90 दिन कार्य किए हो वह श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते हैं श्रम विभाग द्वारा ऐसे लगभग कई योजनाएं संचालित है जैसे मातृत्व एवं शिशु लाभ योजना अंत्येष्टि योजना पेंशन योजना आवास योजना इत्यादि। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा संकट में आपदा सहायता कोष योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को ₹1000 का अनुदान देकर लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि आज से कैंप के माध्यम से लगभग 150 लोगों का निशुल्क पंजीकरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






