गगनमिश्रा की कवरेज अब पडरिया तुला में ही होगी सीसीसी और बीसीसी की परीक्षाl
गगनमिश्रा की कवरेज
अब पडरिया तुला में ही होगी सीसीसी और बीसीसी की परीक्षाlइसकी
सूचना पाकर अभ्यर्थियों मे खुशी की लहर
अब पडरिया तुला में भी छात्र सीसीसी व बीसीसी की परिक्षा दे सकेंगे सेंटर ये जानकारी संचालक राजकमल शुक्ला ने देते हुए बताया कि पहले छात्रों को इस परीक्षा के लिए लखीमपुर दौड कर जाना पडता था जिसमें सबसे अधिक परेशानी छात्राओं को होती थी। साथ ही उन्होंने बताया कि अब भविष्य में जो छात्र छात्राएं डिजिटल विलेज से सीसीसी व और बीसीसी में फॉर्म भरेंगे उनके एग्जाम पडरिया तुला सेंटर पर ही करवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने मार्च महीने के लिए फॉर्म अप्लाई करवाए थे उनके पेपर 25 मार्च को हैं वह अपना पेपर पडरिया तुला में दे सकेंगे। सेंटर संचालक राजकमल ने यह भी बताया उनके अथक प्रयास से सरकार द्वारा बार-बार मांग करने पर इस समस्या का हल निकल पाया।काफी छात्र-छात्राएं परीक्षा सेंटर दूर होने की वजह से इन उपलब्धियों से वंचित रह जाते थे अब ऐसा नहीं होगा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा व अध्ययन केंद्र बनाकर सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






