अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.03.2021 को उ0नि0 दिलीप कुमार मय हमराह व हे0का0 आर बेनू एसएसबी 22 वीं वाहिनी जी कम्पनी सोनौली मय हमराह कर्म0गण के साथ बार्डर क्षेत्र व कस्बा सोनौली मे शान्ति व्यवस्था, देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना पर अभियुक्त प्रवीन कैंडल पुत्र मुरारी कैंडल सा0 भैरहवा वार्ड 7 थाना बैरहवा रुपनदेही राष्ट्र नेपाल को 46 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय करीब 20.40 बजे श्यामकाट से गिरफ्तार कर थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-64/2021, धारा-8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*विवरण अभियुक्त-*
प्रवीन कैंडल पुत्र मुरारी कैंडल सा0 भैरहवा वार्ड 7 थाना बैरहवा रुपनदेही राष्ट्र नेपाल
बरामदगी-
46 ग्राम मादक पदार्थ(हेरोइन) कीमत लगभग 46 लाख
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 दिलीप कुमार सोनौली जनपद महराजगंज।
2. का0 रमेश कुमार गुप्ता थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
SSB पुलिस टीम-
1.हे0का0 आर बेनू SSB
2.का0 युवराज महली SSB
3.का0 भारत भूषण दास SSB
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






