रोमी साहनी ने एक और फर्ज निभाया
समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से लगवाया कोविड-19 वैक्सीन
*गगनमिश्रा की प्रेरणादायक अपडेट।*
। पलिया विधायक रोमी साहनी द्वारा लोगों को को प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकारी अस्पताल में पहली खुराक ली।और टीका लगने के दौरान विधायक मुस्कुराते रहे तथा अस्पताल में लोगों का दुख दर्द भी साझा करते रहे। वैक्सीन लगवाने के बाद विधायक ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस लड़ाई को मजबूत करने के लिए कठिन समय में काम करने के चलते चिकित्सकों को फरिश्ते से कम नहीं समझा जा सकता क्योंकि लॉकडाउन में हम सब तो अपने घरों में बैठ जाते थे लेकिन डॉक्टर,पुलिस स्टाफ बराबर अपना फर्ज पूरा करते रहे वह भी बिना अपनी जान के परवाह किये।चूंकि वह भी एक इंसान थे और कोरोना का खतरा उन्हें भी था।और यह बात वह भली भांति जानते भी थे कई जगह डॉक्टरों की कोरोना की वजह से मृत्यु की सूचनाएं भी मिलते रही इसके बावजूद इनके हौसले कम नहीं हुए।।
मैं विधायक होने की हैसियत से नहीं एक समाज सेवक के नाते आप सबसे कह रहा हूं की इतनी मेहनत के बाद सरकार ने यह वैक्सीन तैयार की है तो इसे जाया ना जाने दें अपने और अपने परिवार की जान बचाने के उद्देश्य से कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं- *रोमीसाहनी*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






