फरेंदा (महराजगंज):नगर पंचायत आनंद नगर में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है जिस पर अधिकारियों की मौन सहमति प्रदान की गई है। नगर पंचायत आनंद नगर में विष्णु मंदिर से होते हुए गणेशपुर तक आरसीसी नाली का निर्माण होना है जोकि मानक के विपरीत ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाई जा रही है। मजे की बात तो यह है की तहसील फरेंदा के उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बन रही यह नाली शुक्रवार को भरभरा कर गिर गई। जिन दुकानदारों के सामने नाली बन रही है उनमें काफी आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि यदि ठेकेदार को मानक के साथ मजबूत नाली नहीं बनानी है तो उन्हें बिना निर्माण कराए ही भुगतान करा दें लेकिन हमारे परिवारी जनों की जान जोखिम में ना डालें। स्थानीय लोगों के अनुसार नाली निर्माण कार्य में मानक विहीन गिट्टी व बालू का प्रयोग किया जा रहा है गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की है। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 8-1के बालू सीमेंट के मिश्रण से नाली निर्माण किया जा रहा है । साथ ही लोगों ने कहा की गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है मुख्य सड़क पर से रोजाना जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है परंतु किसी का ध्यान नहीं जाता है। हम लोग मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से करेंगे और नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करने की जांच करा कर पैसे की निकासी पर रोक लगाने की मांग करेंगे।इस संबंध में मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही इस नाली निर्माण में वर्तमान नगर अध्यक्ष सहित अधिकारियों की भी संलिप्तता हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






