बहराइच 27 मार्च। महाराणा प्रताप जी की मूर्ति अनावरण के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रू. 26412.49 लाख लागत की 61 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास।
मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित योजना के तहत रू. 2109.52 लाख की लागत से बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के कि.मी. 51.100, 52.050 एवं 53.000 पर तीन अदद स्पर निर्माण, राज्य मार्ग योजना के तहत रू. 5564.35 लाख से नानपारा-शंकरपुर-लालपुर-हुज़ूरपुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, राज्य मार्गों का चैड़ीकरण योजना के तहत रू. 7799.18 लाख से पयागपुर-हुज़ूरपुर-कैसरगंज मार्ग (रा.मा.सं.-157) चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जल जीवन मिशन योजना के तहत रू. 278.680 लाख से गुल्हरिया एवं रू. 336.140 लाख से मजगवां (नवाबगंज) में पाइप पेयजल योजना तथा अमृत योजना के तहत रू. 521.330 लाख से न.पा.परि. बहराइच में 32 कि.ली. सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
रा.स.नि.-5054 योजना अन्तर्गत रू. 32.14 लाख की लागत से हरदी गौरा चैराहा से गौरा ग्राम तक सी.सी. रोड, रू. 16.94 लाख से मरौचा-बौण्डी (अ.जि.मा.) के कि.मी. 6 से चन्दनापुर स.मा. तक, रू. 73.8 लाख से खैरा भिरवा पीएम सम्पर्क से सिकड़िया स.मा., रू. 302.86 लाख से इमामगंज नहर शाखा से मुनीरपुर पठानपुरवा तक स.मा., रू. 266.71 लाख से रेहुवा मंसूर स.मा. के कि.मी. 2 से गढ़वा स.मा., रू. 124.97 लाख से बालासराय से उदवापुर स.मा., रू. 183.71 लाख से इमामगंज मार्ग के कि.मी. 14 चमारनपुरवा सं.मा., रू. 51.11 लाख से बुलबुल नेवाज़ स.मा. से राजापुर स.मा., रू. 312.48 लाख से धरमनपुर से मुकेरिया ग्राम तक स.मा., रू. 189.91 लाख से गोविन्दपुर चैराहा से मुकेरिया तक स.मा., रू. 108.4 लाख से गुलरा स.मा. से मोहम्मदपुर खुर्द स.मा., रू. 47.40 लाख से धोबाही स.मा. के शेष भाग का नि.कार्य, रू. 34.85 लाख से बख्शीगाॅव स.मा. के नवनिर्माण कार्य, रू. 34.85 लाख से फिरोजपुर स.मा. के नवनिर्माण कार्य, रू. 46.96 लाख से करकान्दपुरवा स.मा. के कि.मी. 1 से स.मा. नि.कार्य तथा रू. 46.02 लाख की लागत से बेलही गाॅव के स.मा. निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
अनजुड़ी बसावट योजना के तहत रू. 175.53 लाख की लागत से राजापुरकलाॅ स.मा. के कि.मी. 1 से रा.ग्रा. राजापुरकलाॅ स.मा., रू. 187.59 लाख से हुसैनपुर स.मा. के कि.मी. 2 से अर्जुना स.मा., रू. 178.48 लाख से उमरपुरघाट सं.मा. के कि.मी. 1 से उदवापुर से केदारपुरवा स.मा., रू. 161.83 लाख से जब्दी स.मा. के कि.मी. 2 से दांये विशुनापुर स.मा., रू. 166.92 लाख से खैरा घौकल सं.मा. के कि.मी. 3 से लोधनपुरवा स.मा., रू. 139.34 लाख से नैनिहा सलारपुर स.मा. के कि0मी0 5 से टेपरहा स.मा., रू. 137.19 लाख से मंझाव स.मा. के कि.मी. 2 से झंगटपुरवा सं.मा., रू. 186.55 लाख से नौबना स.मा. के कि.मी. 3 से सम्पतपुरवा स.मा., 206.93 लाख से हंसुलिया भिउरा उर्रा स.मा. कि.मी. 3 से भिउरा वीरघाट सं.मा., रू. 216.38 लाख से बहराइच-कटाईघाट के कि.मी. 3 से रूकनापुर सं.मा. निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
प्रमुख/अन्य जिला मार्गों का उच्चीकरण योजना के तहत रू. 2472.92 लाख से रमपुरवा-नानपारा मार्ग के चैनेज 15.000 से 25.700 तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, रू. 403.04 लाख से रा.मा. 28सी. बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रूपईडीहा मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, नाबार्ड-26 योजना के तहत रू. 281.05 लाख से हंसराजपुरवा सं.मा. पर 250 मी. सी.सी., यू टाइप ड्रेन, स्पान आर.सी.सी. पुलिया, रू. 100.47 लाख से रामनगर (अ.जि.मा.) के कि.मी. 13 से भयापुरवा स.मा. 125 मी. सी.सी व यू टाइप ड्रेन का निर्माण, पं. दीन दयाल उपाध्याय (अनजुड़ी बसावट) योजना के तहत रू. 169.75 लाख से रामपुर-इमामगंज मार्ग के कि.मी. 9 से धरमापुर स.मा. तथा रू. 193.77 लाख की लागत से भगतापुर सहदेई मार्ग के कि.मी. 3 से बेड़ियनपुरवा स.मा. निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत रू. 169.03 लाख से बेड़ियनपुरवा स.मा. व रू. 137.58 लाख से धर्मापुर स.मा., एस.पी.एम.आर.एम. योजना के तहत रू. 75.15 लाख से ग्राम टेपरहा में बिटूमिन रोड, रू. 35.62 लाख से ग्राम पं. टेपरहा में मण्डी, रू. 18.00 लाख से ग्रा.पं. चाकूजोत में कम्यूनिटी हाल, ग्रा.पं. सोहरवा, बिछला व टेपरहा में प्रति ग्राम पंचायत रू. 17.83 लाख की लागत से कम्यूनिटी हाल, रू. 20.00 लाख से ग्रा.पं. चाकूजोत में कैटल शेड, ग्राम पंचायत सोहरवा व फुलवरिया में रू. 17-17 लाख की लागत से 6-8 टन क्षमता के सोलर कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार समाज कल्याण योजना के तहत रू. 60.03 लाख से रा.आ.प.वि. बभनी रिसिया में 75 के.एल.डी. सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, राज्य सड़क निधि के तहत रू. 192.27 लाख से अब्दुल पकड़ी स.मा., रू. 136.4 लाख से अयोध्यापुरवा स.मा., रू. 77.58 लाख से फकीरेपुरवा स.मा., रू. 61.28 लाख से हुसैनपुरवा स.मा., रू. 247.26 लाख से बेटौरा से समदा तक मिसिंग लिंक तथा 250 से अधिक आबादी योजना के तहत रू. 277.56 लाख से गुजरा से टेपरा स.मा., रू. 160.31 लाख से मंगरईचीपुरवा स.मा., रू. 339.13 लाख से तमोलीपुरवा स.मा., रू. 225.13 लाख से पिपरहवा स.मा., रू. 136.43 लाख से परानापुरवा स.मा. तथा रू. 146.19 लाख की लागत से नरकुला सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मा. मंत्री, जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ. महेन्द्र सिंह, मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सदर बहराइच की विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, राजा जयेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती नीलम सिंह, आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






