आज महराजगंज के चौक बाजार में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर पहुँचे, तथा विकास कार्यो का जायजा लिया,
मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में 114 विकास परियोजनाओं की लोकापर्ण एवम शिलान्यास किया,
यह परियोजना 280 करोड़ की लागत से तैयार होगा, वही मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक पिछली सरकारो ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ छल किया, अभी तक प्रदेश के 18 जिलों में मेडिकल कॉलेज नही बने, हमारी सरकार लोगो की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ले कर बचन बद्ध है इस लिये प्रदेश के उन सभी 18 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जिसमे महराजगंज भी शामिल है,
हमारी सरकार ने महराजगंज में परतावल बाजार, पनियरा, चौक बाजार, बृजमनगंज को नगर पंचायत की सौगात दी, तथा महराजगंज, सिसवा, नौतनवा, की नगर पालिका बनाया,
जिसमे रोजगार की नई उम्मीद भी जगी,
इस परियोजना में कई गांवों के लिंक मार्ग को बनाया जाएगा,
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सम्मानित जनता को होली की मंगल शुभकामनाएं दी, तथा आगाह किया कि कोरोना अभी गया नही है, तथा वह अपना पैर फिर फैला रहा है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है,
होली और पंचायत चुनाव में बाहर से आने वाले कि सख्ती के साथ जांच कराया जाए, अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन में रखा जाएगा,
मुख्यमंत्री ने अपील किया कि अगर आप के बगल में कोई बाहर से आता है तो आप तुरंत ही जिला प्रशासन को सूचित करें, तुरंत ही कार्यवाही होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी परियोजना…
* 388.67 लाख की बने ठूठीबारी-महेशपुर इंडो नेपाल बार्डर सड़क मार्ग परियोजना
* 255.57 लाख की एनएच 730एस से ठूठीबारी मार्ग का चौंड़ीकरण की परियोजना
* 1877.98 लाख की समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय भवन की परियोजना
* 120 लाख की लागत से कोट कम्हरिया की वृहद गोसंरक्षण केंद्र निर्माण परियोजना
* 449.44 लाख की सीएचसी घुघली के भवन निर्माण की परियोजना
* 602.87 लाख की गोपाला के सीएचसी भवन निर्माण की परियोजना
* 553.77 लाख की राजकीय इंटर कालेज फरेंदा भवन की परियोजना
* 172.69 लाख की महामाया पॉलीटेक्निक छात्रावास की परियोजना
* 140.55 लाख की लागत वाली बड़हरा मीर पाइप पेयजल परियोजना
* 280.80 लाख की लागत वाली बांसपार बेजौली पाइप पेयजल परियोजना
* 288.39 लाख की लागत वाली गोनहा की पाइप पेयजल परियोजना
* 356.59 लाख की लागत वाली फुलमनहां की पाइप पेयजल परियोजना।
* 215.84 लाख की लागत वाली केशौली की पाइप पेयजल परियोजना।
* 250.02 लाख की लागत वाली नरायनपुर की पाइप पेयजल परियोजना।
100 सड़कों का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री द्वारा 220 करोड़ से अधिक धनराशि से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड द्वारा कराए जाने वाले सड़कों व भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जी महाराज पहुंचे चौक बाजार, दिप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ अब ₹279.30 करोड़ के 114 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास व समस्त जनता को संबोधित करेंगे।
मंच पर मा० सांसद पंकज चौधरी जी, प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधानसभा विधायक मा० ज्ञानेन्द्र सिंह जी एवं सदर विधायक श्री जयमंगल कन्नौजिया जी, सिसवा विधायक श्री प्रेमसागर पटेल जी , फरेंदा विधायक श्री बजरंग बहादुर सिंह जी, नौतनवा विधायक श्री अमन मणि जी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष व जिले के प्रभारी सुभाष यदुवंश जी एवं उपस्थित माननीय गण।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






