महाराजगंज जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को एक्सपायरी दवा दी गई थी मरीज की सूचना पाकर उक्त झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर पत्रकार पहुंचे थे और उन्होंने जब सवाल जवाब किया तो उनके पास ना तो कोई डिग्री था, ना ही कोई योग्यता, जबकि उक्त झोलाछाप डॉक्टर की पढ़ाई केवल हाई स्कूल है और यह प्रैक्टिस करके अपनी निजी मेडिसिन की दुकान संचालित कर रहे हैं। जब झोलाछाप डॉक्टर व पत्रकारों वार्तालाप हो रही थी तो उसी बीच एक फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष बन कर पत्रकारों से झड़प करते हुए अभद्र व्यवहार किया और कहा कि मैं फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष हूं जब इस संबंध में फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन महाराजगंज के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से फोन पर वार्तालाप किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त संगठन का अध्यक्ष मैं हूं और इस संगठन में महेश उर्फ गुड्डू वर्मा नाम का कोई अध्यक्ष व पदाधिकारी नहीं है यह फेक व फर्जी व्यक्ति है। उक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिरोमणि गुप्ता से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति हमारे संगठन के नाम को खराब कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करके धन उगाही करते हैं। जब ऐसे लोग पत्रकारों को धमकीयां भरी दे डाली और ऐ भोली-भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टरों से लूटवाने और उनकी खून चूस रहे हैं बहरहाल इनका यही काम है। एसोसिएशन का अध्यक्ष बनकर झोलाछाप डॉक्टरों से धन उगाही करते हैं और कहते हैं जो होगा मैं देख लूंगा, अगर डीआई जिले से आएगा तो पहले हमारे पास फोन करेगा उसके बाद किसी झोलाछाप व मेडिकल की दुकान पर व जांच पड़ताल करेगा।इनकी एक और तस्वीरें बयां कर रही हैं जो इनके शरीर पर फटे टी-शर्ट दिख रहा हैं। दूसरी बात यह है कि इनका बड़ा शौक है लोबर पहनना, यह अपने टी-शर्ट लोबर में अपने आप को फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष बनकर पूरे जिले में भ्रमण करते हैं। अपने आप को अध्यक्ष बनकर पत्रकारों से अभद्रता व्यवहार करते हुए धमकियां भर डाली । ऐसे फर्जी फार्मेसी एवं फार्मासिस्ट वेलफेयर पर जब जांच पड़ताल किया गया तो यह फर्जी निकला।आपको यह भी बता दें कि यह पेशे से सोने चांदी की फेरी करते हैं और जाति के वर्मा है और इनकी ज्वेलर्स की दुकान फरेन्दा थाना क्षेत्र के खजुरिया चौराहे पर धड़ल्ले से बिना हांल मार्का का संचालित हो रही है। फरेन्दा तहसील के पत्रकारों ने उक्त घटना की निंदा करते हुए महेश नामक व्यक्ति के ऊपर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






