बहराइच 01 अप्रैल। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 अन्तर्गत सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य ज़िला पंचायत पद हेतु भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय की जाने वाली धनराशि के अनुश्रवण हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी बहराइच सदस्य होंगे। उक्त समिति द्वारा निर्वाचन समिप्ति के उपरान्त प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गये निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गई पायी जाती है सम्बन्धित की ज़मानत धनराशि ज़ब्त कर ली जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






