लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रियासत अली। की रिपोर्ट
स्टील वर्कशॉप मे लगी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग।
रियासत अली
(लखीमपुर खीरी )
फरधान क्षेत्र के नकहा पिपरी चौराहे में एक स्टील वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया दिनांक 1.4. 2021 को शाम लगभग 7:30 बजे अचानक अनीश की वर्कशॉप मे आग लग गई । लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अनीश पुत्र अनवर अली ग्राम पिपरावा का रहने वाला है जो पिपरी चौराहे पर स्टील वर्क शॉप की दुकान किया था बृहस्पतिवार देर शाम आग लगने की वजह से अनीश की पूरी वर्कशॉप जलकर राख हो गई जिससे अनीश का भारी नुकसान हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






