पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फरेंदा पुलिस द्वारा ग्राम भारी वैसी नर्सरी मे दबिश दी गई तथा क्रमश: 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0- 90/2021 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गयीं।
नाम पता अभियुक्त-
1. दिनेश साहनी पुत्र भगवती साहनी निवासी नरकटहा उम्र 24 वर्ष थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
2. चन्द्रिका साहनी पुत्र इन्द्रजीत साहनी निवासी नरकटहा उम्र 31 वर्ष थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
बरामदगी-
20 लीटर अवैध कच्ची शराब
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0गिरीश चन्द राय थाना फरेंदा जनपद महराजगंज
2.कांस्टेबल शशिकान्त विन्द थाना फरेंदा जनपद महराजगंज
3.कांस्टेबल सुग्रीव वर्मा थाना फरेंदा जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






