जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को बनाये रखने और चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है एवं चुनाव में अशांति उत्पन्न करने वाले लोगों पर विधिक कार्यवाही करते हुए कड़े इंतजाम किये जा रहे है अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण अभियान के तहत बृजमनगंज पुलिस द्वारा मार्च माह में लगभग तीन सौ लोगों पर कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया। सोमवार को फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे व उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल ने बृजमनगंज पुलिस के साथ सायरन व हुटर बजाते हुए कस्बे में पैदल मार्च किया सीओ ने मीडिया के माध्यम से अपराधी किस्म के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी किसी भी प्रकार का हिंसा फैलाने वाले जेल में रहेंगे या रेल में रहेंगे। बृजमनगंज विकास खंड के ग्रामसभा गोपालपुर एवं मिश्रौलिया में आचार संहिता का पालन न करते हुए कुछ जनप्रतिनिधि चुनावी सभा और जनसंपर्क किया था जिसका विडियो वायरल हुआ मीडिया में खबर चली इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह द्वारा लगभग 50 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। इस मौके पर बृजमनगंज थाने के एसआई उमाकांत सरोज, अनघ यादव, कांस्टेबल धनंजय खरबार, दीपक कुमार महिला कांस्टेबल शालिनी गुप्ता व अनुराधा शुक्ला, अधिकाधिक संख्या मे पुलिस टीम मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






