ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी के राधा कुमारी इंटर कालेज के प्रांगण में स्थित प्राचीन काली मंदिर के परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री सतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ दिन मंगलवार को किया गया । वही कलाकारों ने भगवान हनुमान का झांकी निकाल कर सभी भक्त जय श्री राम जय श्री राम नारे लगाते हुए सभी को भक्तमय कर दिया । जिसमे यज्ञाचार्य पण्डित दिनेश द्विवेदी व राधिका किशोरी के द्वारा अमृत वर्षा व प्रवचन की जाएगी । रामलीला सुप्रसिद्ध साकेत धाम अयोध्या मण्डली के चुटकी बाबा के द्वारा मंचन किया जाएगा । जो कि रामलीला जिसमें कलश यात्रा में लगभग 501 कन्याओ ने माथे पर कलश लेकर गांव गांव में भ्रमण किया । जिसमें महिलाओं कन्याओ ने देवी गीत गाकर पूरा माहौल को गुंजायवान कर दिया । कलश यात्रा महायज्ञ का शुभारम्भ 13 अप्रैल दिन मंगलवार से लेकर 21 अप्रैल दिन बुधवार को पूर्णाहूती व भंडारा की जाएगी । वही भक्तो ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य कलश यात्रा निकाल व कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी ने हम सभी के दिल को जीत लिया । जिसमे देवी गीतों व जय श्री राम की जयकारो से हम सभी भक्तो के हृदय में जगह बना लिया । इस दौरान राजेश सिंह, अजय कुमार , दुर्गा प्रसाद गुप्त,अजय जायसवाल , अतुल रौनियार , संजय पांडेय भजन गायक,लक्ष्मण विश्वकर्मा, अजय निगम सोनू निगम, अरुण निगम , चन्द्रभान जायसवाल, मकसूद आलम , शिवराम निगम विवेक श्रीवास्तव , गोलू रौनियार आदि लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






