पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन ,अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना निचलौल पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 497/1 नो मैन्स लैंड से अभियुक्त 1-बदन पुत्र रामप्रीत ग्राम मोजरी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज तथा 2. इंद्रेश पुत्र वीरेंद्र निवासी बहुआर कला थाना निचलौल जनपद महराजगंज 3. संतोष पुत्र मिठाई निवासी बढ़या थाना निचलौल जनपद महराजगंज जो मौके से भाग गये के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल पर 720 शीशी अवैध नेपाली व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या क्रमशः 159/21,160/21 व 161/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई तथा वाहनों को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 बृजेश सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2.जीडी पारसनाथ
2.एसएसबी एएसआइ0 शिव शंकर दयाल सिंह
3.हे0का0 अजय सिंह
4.का0 कृष्णकांत एसएसबी
7.का0 धोबी गणेश प्रसाद एसएसबी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






