अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 22-04-2021 थाना नौतनवा पुलिस द्वारा जरिए मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सोनौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 71/21 धारा- 379 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र केवट पुत्र स्व0 रोधेश्याम केवट नि0 उनवच रामग्राम नगर पालिका वार्ड नं0- 8 थाना नवलपरासी जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल, जो वाहन चोरी कर एवं उसके पार्ट्स पुर्जे, नंबर प्लेट आदि बदलकर बेचने का कार्य कर रहा था, अभियुक्त को छपवा तिराहे से संदिग्ध/व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान समय करीब 18.35 बजे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना नौतनवा पर मु0अ0सं0 97/21 धारा 41,411,419,420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
बरामदगी-
1- एक अदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 56 एक्स 7237 बजाज सीटी 100
पुलिस टीम-
1.राजेश कुमार पांडेय प्र0नि0 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
2- उ0नि0 यशवन्त किर्णेन्द्र चौधरी
3- हे0का0 शिवप्रकाश शुक्ला
4- का0 योगेश्वर पाण्डेय
5- का0 जितेन्द्र सिंह यादव
6-का0 आज्ञाराम यादव
7- का0 अमित कुमार सिंह
8-का0 दिनेश कुमार सिंह
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






