जौनपुर। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेखौफ होकर एक दूसरे से बिल्कुल सट सटकर लोगों ने लाइन लगाई हुई है। जबकि शाहगंज में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है, शाहगंज में शासन प्रशासन पूरी तरीके से फेल होता दिखाई दे रहा है। जहां योगी सरकार संसाधनों को बढ़ाने की बात कर रहे है वहीं तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की यह दुर्दशा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा सारी योजनाएं कहीं ना कहीं विफल होती दिख रही हैं।जैसा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के पश्चात दूसरी डोज लेने अधिक उम्र के लोग लाइन में देखने को मिले, शासन प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था ना होने पर मजबूरी में आए हुए वृद्ध और नौजवान लाइन लगाने के लिए बाध्य रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गेट बंद होने के कारण लोग अपनी बारी आने के लिए एक दूसरे से बिल्कुल सटे हुए देखने को मिले, जो कोरोना महामारी को खुले रूप से दावत देने की कोशिश है।फिल्हाल सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार विभागों के परिसर में ही इस तरह कायदे कानून की धज्जियां उड़ना अपने में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, लिहाजा अस्पताल व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते महामारी का पैर पसारना कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






