जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रभारी कोतवाली तारावती यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी शकर मंडी राम अवध यादव अपने साथ चौकी प्रभारी रात का लेख चंदन कुमार राय चौकी प्रभारी भंडारी विवेक कुमार तिवारी के साथ बीती रात्रि गश्त कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की कुछ बाइकों के साथ लोग शहर की तरफ आ रहे हैं मुखबिर की बात का विश्वास करके पूरी टीम ने मोहल्ला कटघरा में घेराबंदी कर लिया। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने किशन पुत्र श्याम जी जयसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के समय इसके दो साथी भागने में सफल हो गए पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल एक पैशन प्रो. जो शहर के अलग.अलग स्थानों के उड़ाई गई थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर चलान न्यायालय भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






