बहराइच-ब्लाक नबाबगंज का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना आज सीमावर्ती पीजी कोजेल में चल रहा है। ब्लाक नबाबगंज की 70 गांव सभाओं में हुए मतदान का मतगणना शुरू हो गया है। चप्पे चप्पे पर बहराइच पुलिस के जवान व अधिकारी मुस्तैद हैं। सीमावर्ती पीजी कॉलेज को इस बार मतगणना स्थल बनाया गया है। पहले मतगणना श्री राम जानकी इंटर कॉलेज में होती थी थी। पर इस बार मतगणना सीमावर्ती पीजी कॉलेज को बनाया गया है। मतगणना स्थल की सुरक्षा ब्यवस्था का प्रभार जाबाज़ व ईमानदार मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र को सौंपा गया है। मधुप नाथ मिश्र अपने दल बल के साथ मुख्य गेट पर मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा सोशल डेस्टीनसिंग का भी पूर्ण रूप से पालन कराया जा रहा है। मतगणना स्थल के अंदर भी काफी चौकस सुरक्षा व्यवस्था है। जगह जगह पुलिस मौजूद है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






