जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज स्थित ग्राम सभा सौरहा के टोला पिपरहना में देर शाम छःबजे पिछले दो वर्षो से डीह की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे आज दोनों ही पक्षो द्वारा भूसे की मंडीला रखने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया विवाद इतना बढ गया कि दोनों परिवार लाठी डंडे से प्रहार करते हुए लहूलुहान हो गए। दोनों ही हरिजन जाति के है।एक परिवार घायल परिवार मेघनाथ पुत्र रामसमुझ उम्र 55 वर्ष तथा लड़का देवेंद्र पुत्र मेघनाथ उम्र 25 वर्ष पिपरहना सौरहा थाना बृजमनगंज हैं। ।दूसरा घायल परिवार रामअचल उम्र 70 पुत्र फैजू मुनिया देवी उम्र 30 पत्नी रामसुमेर रामसुमेर उम्र 40 पुत्र रामअचल
निवासी पिपरहना सौरहा थाना बृजमनगंज हैं।
घायल मेघनाथ ने पुलिस को बयान दिया कि जमीनी विवाद को लेकर मामला इतना बढा कि लाठी डंडे से हम दोनों पक्ष घायल हो गए तब गांव का निवासी राजू पुत्र रामचंदर पिस्टल लेकर आया और सुवाष पुत्र रामअचल को दिया क्रोध में सुवाष ने दो गोलियां चलाई जो हमारे कंधे को छुकर निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहां से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है एवं पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी,सीओ पहुचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






