जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी कस्बा वासियों से यह अपील की है कि बार-बार कहने के बावजूद लोग निर्धारित समय से दुकानों को बंद नहीं कर रहे हैं और कस्बे में भीड़ जैसी स्थिति बनाए हुए हैं और कोविड-19 का पालन भी नहीं कर रहे है। जो कि नियमों का उल्लंघन बार-बार किया जा रहा है। यह सारे नियम आप सभी की सुविधा और सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं जैसा कि आप लोग देख रहे हैं यह बढ़ती हुई बीमारी जिसको भी लग रही है उसका जीवन ही ले ले रही है इसलिए अपने जीवन से प्रेम करें और नियमों का पालन करें अन्यथा कल से किसी भी छोटे या बड़े दुकानदार किसी के द्वारा अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनके दुकानों को चालान कर उनके ऊपर भा 0द 0वी0 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। साथ में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर व बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर भी कड़ी सख्ती की जाएगी और गाड़ियों के चालान के साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा इसलिए आप सभी लोगों से निवेदन है इस कोरोना वैश्विक महामारी में सावधान रहें सुरक्षित रहें बिना किसी जरूरत के बाहर ना निकले बिना मास्क के बाहर ना जाएं अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में ही रहे और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






