पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नौतनवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बनैलिया मंदिर के निकट खनुआ मोड़ नौतनवा महराजगंज से एक नफर अभियुक्त को 57 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 112/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
*1-* धर्मेंद्र साहनी उर्फ बरखू पुत्र सोमई नि0 वार्ड नंबर 06 बाल्मीकि नगर कस्बा व थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
*बरामदगी-*
57 शीशी अवैध नेपाली शराब (प्रत्येक शीशी में 300ml)
*पुलिस टीम*-
*1-* राजेश कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
*2-* उ0नि0 यशवंत किर्णेंद्र चौधरी
*3-* कां0 श्याम सुंदर यादव
*4-* एसएसबी की संयुक्त टीम
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






