Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:19:11 AM

वीडियो देखें

गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सीएमओ ने युद्ध स्तर पर बनाई कार्ययोजना प्रत्येक तहसील की सीएचसी में होगा कोविड वार्ड

गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सीएमओ ने युद्ध स्तर पर बनाई कार्ययोजना प्रत्येक तहसील की सीएचसी में होगा कोविड वार्ड
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट

बहराइच।जनपद में कोरोना से स्थिति भयावह होती दिख रही है।जिला स्वास्थ्य प्रशासन सीएमओ के निर्देशन में हर सम्भव प्रयास करने में जुटा है।बताते चले कि पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण गांव-गांव पैर पसार चुका है।ग्राम वासी कोरोना संक्रमण से प्रभावित न हो इसलिए सीएमओ डॉ. राजेश मोहन के कुशल निर्देशन में प्रत्येक तहसील में कोविड19 से लड़ने के लिए एल1 वार्ड बनाने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां की जा रही है।सदर जिला चिकित्सालय,चरदा ,कैसरगंज के बाद अब महसी,मोतीपुर व पयागपुर में कोविड19 वार्ड बनाने की तैयारियां जोरों शोरो से है जो अपने अंतिम रूप में है।वहीं इससे पहले सीएमओ डॉ. राजेश मोहन के नियोजन व संयोजन में कैसरगंज सीएचसी में पारले चीनी मिल ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है।यह ऑक्सीजन प्लांट की कुल भंडारण क्षमता 1000 लीटर होगी जो 15 रोगियों के लिए प्राण वायु होगी।यहां सीएचसी पर लगने वाले प्लांट के लिए जगह की उपलब्धता करा दी है।वहीं प्रदेश के सहकारिता मंत्री व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा 25 लाख की लागत से 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरगंज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।वहीं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार की व्यवस्था में पुराने महिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में तैयार किये गये 75 बेडेड कोविड वार्ड का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया था।जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को छोटी-मोटी कमियों को दुरूस्त कराते हुये कोविड वार्ड का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।उल्लेखनीय हो कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए जनपद बहराइच के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया है। सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी कैसरगंज ,सीएचसी चरदा के अतिरिक्त सीएचसी महसी, सीएचसी पयागपुर व मोतीपुर का चयन एल- वन कोविड चिकित्सालय रोगियों के लिए किया जा रहा है ।इन चिकित्सालयों में ऑक्सीजन के साथ साथ समस्त एल- वन चिकित्सालय की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। सीएचसी कैसरगंज में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। जिससे रोगियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह पांचों चिकित्सालय चालू हो जाएंगे।कैसरगंज सीएचसी व चरदा सीएचसी में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।डिप्टी सीएमओ डॉ. अजीत चन्द्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण अब गांव की ओर दस्तक दे चुका है जिससे अब ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।जिला चिकित्सालय में दो हफ्ते पूर्व बने आर्थो विंग 40 बेड के साथ कोविड मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अभी 280 बेडे की उपलब्धता है।चरदा ,कैसरगंज सीएचसी में बनने वाले वार्ड अपने अंतिम रूप में है शीघ्र ही संचालन किया जाएगा।साथ ही महसी ,पयागपुर व मोतीपुर में सीएमओ के निर्देशन में युद्धस्तर पर कोविड बनाने का कार्य किया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *