महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत महदेईया टोला बकुलादह गांव के सामने नौतनवा ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बुधवार की भोर लगभग 4 बजे अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट कर सड़क से 15 फिट गहरी खाई में चला गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया।
ट्रक चालक शिवम कुमार सिंह ने बताया कलकत्ता के दुर्गा पुर से गाड़ी लोड करके चला था ठूठीबारी के रास्ते नौतनवा होकर सोनौली बार्डर पर जाना था
लेकिन झपकी आने से गाड़ी अनिंयत्रित होकर पलट गई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






