जनपद महराजगंज में स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज ऐतिहसिक दृष्टि से बहुत ही पुराना कस्बा हैं। यहां का रेलवे स्टेशन,सोसायटी के अवशेष,साहब पोखरा ब्रिटिश काल की याद दिलाता हैं।नगर के बाहर टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित काली माता का छोटा सा डीह स्थान जिसे वर्तमान में नगर के सहयोग से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है।इस मंदिर की देखभाल एवं पूजापाठ का कार्य पूर्व मे हरी नरायन तिवारी उर्फ केंवाच बाबा करते थे। बाबा के अस्वस्थ होने के कारण वर्तमान में मंदिर के पूजा पाठ का कार्य अनिल जायसवाल द्वारा हो रहा है एवं आसपास के लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।बताते चलें कि जब भी कस्बे में शादी विवाह का आयोजन होता है तो सबसे पहले दुल्हा दुल्हन नगर की देवी का आशीर्वाद लेकर प्रस्थान करते हैं यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। विगत् एक वर्ष से विश्व में कोरोना महामारी का संकट गहराया है लाखों की संख्या में लोग इस बीमारी के शिकार होकर काल के गाल में समा गए। महामारी के चपेट में भारत का स्थान दूसरे नंबर पर है भारत मे प्रतिदिन 24 घंटे में हजारों लोगों की मौत हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन मरने वालों का सरकरी आंकड़ा 250 से 400 के करीब हैं।कोरोना महामारी शहरों से निकलकर गांवों में तेजी से पांव पसार रही हैं।प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए लाकडाऊन लगाया गया है एवं सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन एवं कोवीशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है। लोगों को मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की जा रही है।वहीं देश के अलग अलग जगहो पर महामारी से बचाव एवं स्वस्थ जीवन की कामना के लिए दैवीय शक्ति पूजा पाठ किया जा रहा है। इसी क्रम में हर वर्ष की भांति नगर पंचायत बृजमनगंज में नगर की देवी काली माता का परंपरागत तीन दिवसीय पूजा देवी माता को प्रसन्न करने के लिए प्रारम्भ किया गया है। हरीनरायन तिवारी उर्फ़ केवाच बाबा, अनिल जायसवाल,संतोष शर्मा, गोविंद माली जी के द्वारा आज से प्रारंभ किया गया है कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए कस्बे की महिलाओं एवं पुरुषों ने इस पूजा में भाग लिया। काली माता को आज सुबह धार चढाया गया उसके उपरांत शीतला माता, ढिउहार बाबा व चुल्हाई बाबा को जलाभिषेक किया गया।
हमारा भारत देवी देवताओ आस्था एवं संस्कृति देश है जहां विज्ञान एवं भगवान दोनों को स्थान दिया जाता है। विज्ञान मनुष्य की देन है परंतु मनुष्य भगवान की देन है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






