वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के प्रभावी अनुपालन हेतु जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद के विभिन्न जगहों का दौरा कर लॉकडाउन के दौरान की स्थितियों का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक घर से बाहर घूमने नहीं दिया जाए। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
अधिकारी द्वय द्वारा कस्बा निचलौल व सिंदुरिया में भ्रमण/निरीक्षण कर लोगों से अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कहा कि कहा कि सभी लोग धैर्य के साथ लाकडाउन का पालन करें, बिना वजह घर से ना निकलें, सुरक्षा ही बचाव है महामारी के इस दौर में धैर्य का परिचय दें, शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करें। किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस/प्रशासनिक अफसरों, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।
इस दौरान कस्बा निचलौल में डीएम और एसपी महराजगंज द्वारा सड़क पर मिले लोगों को रोककर बाहर निकले की वजह पूछते हुए बिना काम के बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई साथ ही मातहतों को कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश दिया गया तथा मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई। बाजार व कस्बों का भ्रमण किया गया। भ्रमण व निरीक्षण के दौरान जो बाहर मिला अफसरों ने उसे रोककर बाहर निकलने की वजह जानी। ऐसे में बिना काम के निकले लोगों को फटकार लगाते हुए दोबारा बिना काम के बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सभी सीओ व एसओ को कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश देते हुए कोरोना कर्फ्यू व लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






