महराजगंज – फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा महुअवा-महुई के टोला ओरीपुर में बुधवार की शाम दो युवक सूर्य प्रताप व गोलु पासवान द्वारा दो असलहा से दो राउंड की फायरिंग की गई फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण महिला गंभीर हो गई। बताया जा रहा गोली महिला के पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय व पुरन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह मय हमराहियों के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है आपको बता दें कि महुअवा-महुई के टोला ओरीपुर में बुधवार को बालकिशुन पासवान के पुत्र अमरनाथ की शादी का आयोजन था। इस दौरान परछावन का कार्य कार्यक्रम चल रहा था। दूसरी ओर आर्केस्ट्रा पर नर्तकी नृत्य कर रही थी। बताया जा रहा है कि तभी दो युवक आर्केस्ट्रा में नर्तकियों के सामने असलहा लेकर लहराने लगे और डांस करने लगे। पहले एक राउंड की फायरिंग की। दूसरा राउंड फायरिग के दौरान उन्होंने एक महिला के पैर में फायरिंग कर दी। जिससे परछावन में शामिल होने आई गांव की महिला अंजनी के पैर में गोली लग गई और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ी, फायरिंग होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। गोली लगते ही दोनों आरोपितों को गांव के कुछ मनबढ़ ब्यक्तियों द्वारा भगाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मिली खबरों के मुताबिक जिन्होंने फायरिंग की उनका नाम गोलू पासवान पुत्र गंगा सागर पासवान (पासवान डॉक्टर) ग्राम सभा खजुरिया थाना फरेंदा का रहने वाला है वहीं दूसरे का नाम सूर्य प्रताप कन्नौजिया पुत्र महेन्द्र कन्नौजिया ग्राम सभा महुअवां उर्फ महुई टोला ओरिपुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज का निवासी है। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक जिन्होंने गोली चलाई है वे लोग मनबढ़ किस्म के हैं पहले मारपीट करते थे अब बंदूक लेकर दिनदहाड़े घूम रहे हैं उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए बनकटी ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना में शामिल युवकों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






