लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत ब्लाक बेहजम क्षेत्र की मजरा निवाशिवपुरी में किसानों के द्वारा आवारा अन्ना पशुओं को अहले सुबह योजना बनाकर उसे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से पड़कर अस्थाई गौशाला तेधुआई टाली से भेजवा कर वहा अस्थाई आशय में सिप्ट कराया जहां एक तरफ सरकार बडे़ बड़े वादे करती है पर जमीनी हकीकत कुछ इस तरह बया करती है यह समस्या केवल निवाशिवपुरी की ही नहीं है बल्कि आसपास के कई गावों में आवारा पशु किसानों की जमीन पर बोई फसल को यूंही चट कर जाते हैं शिवाला तिराहा के निकटवर्ती गांवो में अधिकांश किसान मजदूर व किसानी प्रमुख साधन है फिर भी किसान दिन भर की कड़ी मशक्कत करने के उपरांत रातों को भी अपनी फसल की रक्षा करता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






